अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की बैठक जिला प्रधान प्रेम सोनी की अध्यक्षता में घुमारवीं में हुई
भराड़ी -अजय शर्मा
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की बैठक जिला प्रधान प्रेम सोनी की अध्यक्षता में घुमारवीं में हुई।ज़िला प्रेस सचिव अमी चंद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से स्वर्णकारों की वार्षिक छुटियों के बारे निर्णय लिया गया ,जिसमे 28 दिसंबर से 31 दिसबंर तक सभी स्वर्णकार अपनी दुकानें बंद रखेंगे ,उसके अलावा स्वर्णकारों के व्यापार में आ रही समस्याओं के बारे भी अवगत करवाया गया।प्रधान प्रेम सोनी ने समस्यओं के निपटान बारे आश्वस्त किया व कहा कि जल्द ही इसके बारे विचार कर सभी की सहमति से निर्णय लिया जाएगा ताकि स्वर्णकारों को दिक्कते ना आये।इस बैठक में स्वर्णकार संघ के प्रधान प्रेम सोनी,पूर्व जिला प्रधान राज कुमार सोनी,महासचिव अश्वनी जसवाल,मुख्य सहलाकर चंद्रशेखर,वरिष्ठ उप प्रधान चमन सोनी,ज़िला सह सचिव ननीस सोनी,घुमारवीं प्रधान सतीश सोनी,झंडूता प्रधान अशोक सोनी,ज़िला प्रेस सचिव अमी चंद सोनी,मनोहर लाल सोनी,संजय सोनी,रमेश सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।