राजेश धर्माणी की जीत की खुशी में मिहाड़ा के युवाओं ने लगाया लंगर बांटा हलवा,
भराड़ी- अजय शर्मा
हाल ही में सम्पन हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत को लेकर मिहाड़ा के युवाओं ने लंगर का आयोजन किया जिसमे उन्होंने राहगीरों को हलवा वितरण किया।इस उपलक्ष्य पर मरहाना पंचायत प्रधान जगत सिंह ने बताया कि कांग्रेस का बहुमत में आने पर व घुमारवीं विधानसभा से राजेश धर्माणी को प्रचंड जीत आने पर आज युवाओं ने मिहाड़ा में स्तिथ हनुमान मंदिर के पास लंगर का आयोजन किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही राजेश धर्माणी मंत्री पद लेकर आते है तो एक बहुत बड़े भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।इस उपलक्ष्य पर प्रधान पंचायत मरहाना जगत सिंह,सुरजीत सिंह,मनोज शर्मा,संतोष कुमार बड्डा, पंकज,साहिल,कमलजीत,निखिल,अरुण,अक्षय,अमित,मोहित,गुगलू विक्की ,अरुण आदि काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।