भराड़ी - कोट में सल्फास खाने से महिला की मौत
उपमंडल घुमारवीं के कोट गांव में मायके आई एक महिला ने सल्फास की गोलियां खा ली। महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बयान में मृतिका के पिता मदन लाल, निवासी कोट तहसील भराड़ी, जिला बिलासपुर ने बताया है कि बेटी शिवानी (22) इन दिनों मायके आई थी। शुक्रवार शाम को शिवानी खाना खाने के बाद उल्टियां करने लगी। जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि गलती से कोई सल्फास की दवाई खा ली है। इसके बाद उपचार के लिए बलदाड़ा अस्पताल ले गए, जहां से हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिर हमीरपुर से टांडा अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया। टांडा अस्पताल में बेटी शिवानी की रविवार सुबह मौत हो गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।