जेजवीं पाठशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड की सूची में श्रेष्ठ , बोर्ड की प्रथम दो सौ में से छब्बीस जेजवीं के विद्यार्थी
शिक्षा बोर्ड से प्राप्त हुई अन्तिम सूची
प्रधानाचार्या ने वितरित किए प्रमाण पत्र।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के छब्बीस विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा मार्च 2022 में आयोजित की गई दसवीं की परीक्षा में प्रथम दो सौ विद्यार्थियों की सूची में स्थान बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर रेखा शर्मा ने कहा कि इस सत्र में पाठशाला के विद्यार्थी कार्तिक ने मैरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया लेकिन अन्य विद्यार्थियों ने भी बहुत मेहनत की। यह इस क्षेत्र की पाठशाला, अविभावकों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि पाठशाला के अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्या ने कहा कि इससे यह प्रमाणित होता है कि सीमित भौतिक संसाधनों के बावजूद भी सरकारी पाठशालाओं में अध्यापकों द्वारा अच्छा शिक्षण कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि पाठशाला के सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इसका श्रेय जाता है तथा उम्मीद ज़ाहिर की कि इस सत्र में भी विद्यार्थी मैरिट में आकर पाठशाला का नाम ऊंचा करेंगे। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक तथा सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित थे।