*चांदपुर स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को वितरित किए स्वेटर*
आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता कमलेश चंदेल ने गरीब बच्चों को सर्द मौसम में बचाव के लिए लगभग 25 बच्चों को स्वेटर्स का वितरण किया। कमलेश चंदेल लगभग 15 वर्षों से अलग-अलग स्कूलों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता कर रहे हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्य करने से मुझे मन की शांति मिलती है। पिछले कई सालों से हमारा यह प्रयास रहा है कि बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हें सर्दी से निजात दिला सकें।