भाषण प्रतियोगिता में प्रिया और नैन्सी ने पाया तृतीय स्थान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की एम कॉम की प्रिया एवं नैन्सी चन्देल ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आवकारी विभाग द्वारा ज़िला परिषद सभागार बिलासपुर में आयोजित ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 'वस्तु एवं सेवा कर अर्थ व्यवस्था का समाज तथा राज्य व्यवस्था पर प्रभाव' विषय पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने छात्राओं को पुरस्कार के रूप में दो हज़ार रूपये, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से दस प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. प्रीतम लाल, महाविद्यालय सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने दोनों छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।