ऋषि धवन के नाम नया कीर्तिमान: रणजी में 300 विकेट लेने वाले हिमाचल के पहले क्रिकेटर बने
हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। धवन रणजी ट्रॉफी में 300 विकेट लेने वाले हिमाचल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में दूसरी विकेट लेते ही इनके नाम यह रिकॉर्ड बन गया है। वह रणजी के अब तक के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले देश के 39वें क्रिकेटर हैं। इसके अलावा रणजी में 300 विकेट और 3,000 रन बनाने वाले क्लब में भी ऋषि धवन शामिल हो गए हैं। साल 2009 में धवन ने धर्मशाला में तमिलनाडु में अपना डेब्यू मैच खेला था। इसी मैच में उन्होंने पहली विकेट झटकी थी।
साल 2011 में धर्मशाला में ही सर्विसेज के खिलाफ 50वां विकेट लिया। 2013 में त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए कॅरिअर के 100 विकेट पूरे किए। इनका 150वां विकेट असम के खिलाफ साल 2014-15 में आया। सर्विसेज के खिलाफ साल 2015-16 में इन्होंने 200 विकेट पूरे किए। यह उपलब्धि इन्होंने धर्मशाला स्टेडियम में हासिल की। ऋषि धवन ने 250 विकेट साल 2017-18 में हासिल किए। यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ धर्मशाला में खेला। हरियाणा के खिलाफ 300 विकेट इस सीजन के पहले मुकाबले में पूरे कर लिए हैं।
एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा 49 विकेट लेने का रिकॉर्ड
ऋषि धवन के नाम एक रणजी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान भी है। साल 2013 में इन्होंने 49 विकेट हासिल किए थे। 21 बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट ले चुके हैं। धवन अब तक 76 रणजी मुकाबले खेल चुके हैं