Cement Issue: हिमाचल में डीलरों को नहीं आने दी जाएगी सीमेंट की कमी
भले ही अदाणी समूह ने अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट में ताले लगा दिए हैं, लेकिन प्रदेश के सभी डीलरों को आश्वासन दिया जा रहा है कि सीमेंट की कमी नहीं आने दी जाएगी। कई डीलरों को फोन पर भी प्रबंधकों ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट की कमी नहीं आने दी जाएगी। दाड़लाघाट और बरमाणा में सीमेंट प्लांट बंद कर दिए हैं, मगर नालागढ़, रोपड़, रुड़की और भटिंडा के प्लांट अभी चल रहे हैं। प्रबंधकों का दावा है कि सभी डीलरों तक सीमेंट पहुंचाया जाएगा। पहले की तरह उन्हें मांग के अनुसार सीमेंट मिलता रहेगा।
प्रदेश में अंबुजा और एसीसी प्लांट बंद होने के बाद डीलरों और ग्राहकों को सीमेंट की चिंता सता रही है। सीमेंट की कमी की चर्चा प्रदेश भर में चल रही है। लोग यह मान रहे हैं कि आगामी दिनों में सीमेंट की भारी कमी आएगी, मगर अब अदाणी समूह ने डीलरों को इस तरह से ऑफर देना शुरू कर दिया है। उधर, बद्दी के डीलर रामा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अशोक गोयल ने बताया कि अभी तक उन्हें सीमेंट की किल्लत नहीं आई है। नालागढ़ के दोनों प्लांट से सीमेंट पहुंच रहा है। कंपनी प्रबंधकों ने कहा कि प्रदेश में प्लांट बंद हो जाते हैं तो अदाणी समूह बाहर से सप्लाई उपलब्ध करवाएगा। परवाणू के सीमेंट डीलर संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एसीसी सीमेंट सूरजपुर से मंगवाया जा रहा है। सीमेंट की कमी नहीं है। बाहरी राज्यों से लगातार गाड़ियां पहुंच रही