सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी के सैप्टिक टैंक के रिसाव की दुर्गंध से दुकानदार परेशान
भराड़ी- अजय शर्मा
तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले सामयुदायिक अस्पताल के सैप्टिक टैंक के रिसाव से स्थानीय बाज़ार में दुर्गंध का आलम है ,राहगीरों के साथ साथ स्थानीय दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा।दुकानदारों में कर्ण मेडिकल स्टोर ,शोभा लैब ,बलबीर बेल्डिंग वर्क्स,अंजलि ब्यूटी पार्लर, मदन लाल बजाज सहित अन्य लोगों ने भी बताया कि पिछले चार पांच दिनों से फैली इस दुर्गंध का संज्ञान नही लिया जा रहा ,जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,उन्होंने बताया कि साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी भी पड़ता है ,
जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते है और इस सेप्टिक टैंक की दुर्गंध की वजह से सारा वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है ,अतः उन्होंने स्थानीय अस्पताल प्रशासन से इसका हल निकालने की अपील की है ताकि इस मौसम में कहीं कोई भयंकर बीमारी का सामना भराड़ी क्षेत्र के लोगों को ना करना पड़े।इस विषय पर जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण का कार्य चला है ,जिस कारण सेप्टिक टैंक का एक किनारा टूट गया है ,जिसके चलते यह समस्या आ रही है ,सड़क कार्य कर रही कम्पनी अधिकारियों से इस बारे बात हुई है ,जल्द ही इसका निर्माण कार्य कर देंगे ताकि समस्या से निजात मिल सके।