रिजल्ट वाले दिन दिखाया पास , कुछ दिन बाद कंपार्टमेंट फिर दोपहर को पास दिखाया, अब स्टूडेंट के पास हो गई तीन मार्कशीटें
-पास होने के बाद कॉलेज स्टूडेंट्स को दर्शाई कंपार्टमेंट, छात्र हुए परेशान
- गुरुवार दोपहर बाद जब छात्रों ने रिजल्ट देखा तो फिर पास दर्शाए गए
-कम्पार्टमेंट के बाद छात्रों की बढ़ी टेंशन, लेकिन दोपहर बाद दोबारा रिजल्ट हुआ अपडेट जिसमे हुए पास
कुन्दन रत्तन । घुमारवीं
घुमारवीं कॉलेज में पढ़ने वाले द्वितीय व तृतीय वर्ष के बीकॉम व बीएससी के स्टूडेंट्स उस समय परेशान हो गए जब परीक्षा में पास छात्र को साइट पर कम्पार्टमेंट दर्शाई गई। छात्र अपने परीक्षा परिणाम को देखकर परेशान हो गए कि जब उन्हें पहले घोषित किये परीक्षा परिणाम में पास किया गया तो बाद में कैसे कमार्टमेंट दी गई। इस मसले को लेकर छात्र कॉलेज प्रशासन से भी मिले। बाद में कुछ समय बाद जब दोबारा छात्रों ने अपना परीक्षा परिणाम देखा तो वह उसमे पास हो गए।
छात्रों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीकॉम प्रथम वर्ष का रिजल्ट 3 दिन पहले यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया था। छात्रों ने बताया कि जब 3 दिन पहले उन्होंने अपने परीक्षा परिणाम को यूनिवर्सिटी की साइट से डाउनलोड किया था तो उस समय वह सभ विषयों में पास थे लेकिन जैसे ही गुरुवार को दोबारा साइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक किया तो उसमें उन्हें कमार्टमेंट दिखाई गई।
जिससे वह काफी परेशान हो गए। बाद में उन सभी छात्रों ने जिनको कमार्टमेंट दर्शाई गई वह कॉलेज में अपने अध्यापकों से मिले तथा समस्या के बारे में बताया।दोपहर बाद जब छात्रों नर दोबारा साइट ओपन कर अपना रिजल्ट देखा तो उसमें वह दोबारा पास दर्शाए गए। जिससे छात्रों की बढ़ी हुई टेंशन खत्म हुई। छात्रों ने मांग की है कि इस तरह की समस्या दोबारा छात्रों को न आये इसका समाधान किया जाए।
इस तरह की कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से बात की जाएगी:-
राम किशन प्राचार्य घुमारवीं महाविद्यालय
बीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट प्रोसेस हो रहा था तब सारे सिस्टम बंद (ग्लेज प्रोसेसिंग के दौरान) कर दिए गए थे जिस कारण दिक्कत हुई थी लेकिन अब सारे रिजल्ट ठीक हो गए हैं। :------ डॉ जेएस नेगी परीक्षा नियंत्रक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय