लढ़यानी मे एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन ,60 लोगों का जांंचा स्वास्थ्य
भराड़ी - अजय शर्मा
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गावँ लढ़यानी में हमीरपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन पँचायत उप प्रधान अजय शर्मा की अध्यक्षता तथा महिला मंडल प्रधान सुनीता शर्मा की देखरेख में हुआ। उप प्रधान अजय शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आजकल बदलते मौसम और संक्रमण के कारण लोग बीमार हो रहे थे। जिसके मद्देनजर विशेष आग्रह पर सांसद एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर की स्वास्थ्य सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिसमें 60 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा 45 के लगभग शुगर,खून जांच व ब्लड प्रेशर के निःशुल्क टेस्ट किए गए और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
उपप्रधान अजय शर्मा ने बताया कि उनकी पँचायत लोगों की मूलभूत सुविधाओं को घर द्वार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने सांसद व केंद्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी चलाई हुई सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने हमारी पंचायत में बहुत ही बेहतरीन काम किए हैं। इससे पहले भी इस मोबाईल सेवा द्वारा अनेकों बार चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाया जा चुका है।
उन्होंने केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर की इस दूरगामी सोच के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
इस मौके पर डॉक्टर देवेश कुमार, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार, फार्मासिस्ट कुसुम लता तथा संजीव कुमार की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की, निःशुल्क टेस्ट किए तथा निःशुल्क दवाईयां बांटी।
इस मौके पर महिला मण्डल प्रधान सुनीता, सेवानिवृत्त कानूनगों हेमराज शर्मा,सेवानिवृत्त अध्यापक प्रकाश चंद शर्मा,सेवानिवृत्त सैनिक यशपाल ,हिमफेड से सेवानिवृत्त एरिया इंचार्ज कश्मीरी लाल शर्मा ,वार्ड सदस्य देवराज शर्मा सुखमन,जयनंद,पंजू राम जगदीश राम,राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी के विद्यार्थी व स्टाफ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।