बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल का शानदार प्रदर्शन
घुमारवीं
उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के प्रतिभागी छात्रों ने शानदार का प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में हुआ। उपमंडल घुमारवीं की विभिन्न पाठशालाओं से लगभग 425 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मैथमेटिकल ओलंपियाड व साइंस एक्टिविटी कॉर्नर भाग लिया।
जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल परवेश चंदेल ने बताया कि स्कूल के बच्चों का बाल विज्ञान सम्मेलन में बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मिनर्वा स्कूल के सभी प्रतिभागी छात्र अब जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 28 नबंबर से शुरू होने जा रही है। उपमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। परवेश चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के छात्रों ने साइन्स क्विज सीनियर सेकंडरी वर्ग में प्रथम प्राप्त किया।
सीनियर सेकेंडरी वर्ग में संभव और अक्षित ने भाग लिया। इसके अलावा साइन्स क्विज सीनियर अर्बन वर्ग मंे मिनर्वा स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इसमें नमन व आरव शामिल रहे। साइन्स क्विज जूनियर अर्बन वर्ग में स्कूल के विक्रम भारद्वाज व पर्णिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मैथमेटिकल ओलंपियाड के सीनियर सेकंडरी वर्ग में भी स्कूल के आर्यन शर्मा ने पहला स्थान झटका। मैथमेटिकल ओलंपियाड सीनियर वर्ग में तन्मय शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मैथमेटिकल ओलंपियाड जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनर्वा स्कूल के कार्तिक ने प्राप्त किया। साइन्स एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर सेकंडरी वर्ग में स्कूल के मोहित शर्मा प्रथम स्थान झटका जबकि सीनियर अर्बन वर्ग में अनमोल चंदेल को प्रथम स्थान मिला। स्कूल स्टाफ ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।