--घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में पांच सालों में विकास नहीं, भ्रष्टाचार के हुए नए आयाम स्थापित -- राजेश धर्माणी
घुमारवी
पिछले पांच साल में घुमारवीं विकास के मामले में पिछड़ गया है लेकिन भ्रष्टाचार के रिकार्ड बने हैं यह बात घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कही। आज उन्होने हढसर ,कुरलाग ,ढीगुं ,ताल ,अमरपुर ,नाल्टी ,भगेड़ ,फटोह ,छिब्बर ,अबढाणीघाट, गहरा गांवों में जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा तथा अपने लिए वोट की अपील की।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि घुमारवीं में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है जिसमें मंत्री के चहेतों ने भ्रष्टाचार न किया है जिसके नित नये खुलासे हो रहे हैं। उन्होने कहा कि अब नया खुलासा जमीन खरीद का हुआ है तथा मंत्री रहते हुए बहुत भ्रष्टाचार हुआ है । जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो जहाँ भ्रष्टाचार की काली कमाई से जो कुछ भी बनाया गया है उसकी जांच होगी।
उन्होने कहा कि वे जहां जहाँ भी जा रहे हैं उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे साफ पता चल रहा है कि हिमाचल में पचास सीटें जीत कर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा हम घुमारवीं से भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं ।
उन्होने कहा कि हम जहाँ भी जा रहे हैं वहां कई लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं आज भी क ई लोगों व युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा जिनका हम स्वागत करते हैं ।