एक मौका मांगने वाले की नीयत मे खोट ,बखूबी समझे क्षेत्र के लोग -- राजेन्द्र गर्ग
Type Here to Get Search Results !

एक मौका मांगने वाले की नीयत मे खोट ,बखूबी समझे क्षेत्र के लोग -- राजेन्द्र गर्ग

Views

एक मौका मांगने वाले की नीयत मे खोट ,बखूबी समझे क्षेत्र के लोग -- राजेन्द्र गर्ग 

घुमारवी 

                                                         
केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बही विकास की बयार चुनाव में विरोधियों के पांव उखाड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। चाहे 82 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड की गई दधोल-लदरौर सड़क समेत अन्य सड़कों की बात हो या पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की, हर क्षेत्र में रिकाॅर्ड काम हुआ है। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग भी क्षेत्र के विकास का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जगह-जगह मिल रहे भरपूर प्यार और समर्थन से जाहिर है कि लोग उनके कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसी बात ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है।

रविवार को राजेंद्र गर्ग ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत दधोलखुर्द से की। दधोलकलां, डोहरू, जसवानी, पडयालग, बाड़ी, छजोली, भकड़वान व पट्टा मलोहतर के बाद दिन का अंतिम चुनावी कार्यक्रम गुग्गा चैपाल में संपन्न हुआ। चुनावी सभाओं में गर्ग ने कहा कि 2017 में क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ अपना प्रतिनिधि चुना था, उन पर खरा उतरने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इसके मद्देनजर सड़कों का नेटवर्क मजबूत किया गया। दधोल-लदरौर सड़क 82 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड की गई। इसी तरह 19 अन्य सड़कों को अपग्रेड करने के साथ ही अधिक से अधिक गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लगभग 200 लिंक रोड भी बनाए गए।

गर्ग ने कहा कि विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने के साथ ही जनसमस्याओं का समाधान भी शुरू से ही उनकी प्राथमिकता रहा है। भराड़ी में तहसील बनाने से क्षेत्र के 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा हुआ है। इसी तरह लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करते हुए घंडालवीं मे डिग्री काॅलेज खोला गया। यह सभी काम डबल इंजन सरकार की बदौलत ही संभव हो पाए हैं। 

हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्य में विकास की गाड़ी पहाड़ों पर चढ़ाने के लिए भविष्य में भी डबल इंजन बेहद जरूरी है। चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे अभूतपूर्व सहयोग व समर्थन से साफ हो गया है कि इस बार हिमाचल में भी रिवाज बदलने जा रहा है। अपने स्वार्थ पूरे करने के लिए एक मौका मांगने वालों की नीयत में खोट को लोग बखूबी समझ चुके हैं। क्षेत्र की जनता ऐसे मौकापरस्तों के झांसे में आने वाली नहीं है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad