घुमारवी कॉलेज मे शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
घुमारवी
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं ज़िलाधीश बिलासपुर के निर्देशानुसार ज़िला में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वीप यानी सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के नोडल ऑफिसर प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि युवा विद्यार्थियों में मतदान के लिए ग़ज़ब का उत्साह देखा जा रहा है ।
प्रो. शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में अधिकतर विद्यार्थी पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान करेंगे तथा महाविद्यालय स्वीप सैल तथा प्रशासन इसके लिए भरसक प्रयास कर रहा है। प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि उप-मण्डलाधिकारी राजीव ठाकुर के दिशा निर्देश से महाविद्यालय स्वीप सैल के विद्यार्थी लोगों को मतदान करने के लिए घुमारवीं विधानसभा चुनाव क्षेत्र में "चुनाव संध्याओं" का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो.पीएल जनेऊ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है तथा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना चाहिए।