बिलासपुर जिला में 10 नवंबर को होगी उम्मीदवारों के व्यय व लेखा खातों की जांच
बिलासपुर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला बिलासपुर में उम्मीदवारों के व्यय व लेखा खातों की जांच व परीक्षण आगामी 10 नवंबर 2022 को बचत भवन में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
यह जानकारी आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त वयय पर्यवेक्षक भरत आंधंले ने उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर स्थित बचत भवन में आज उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर व खातों के निरीक्षण के उपरांत दी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और समय.समय पर खातों को रजिस्टर में दर्ज करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को खातों के सही रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।