घुमारवीं महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने की।
इस अवसर पर भाषण , कविता गीत तथा रस्साकसी एवं म्यूज़िकल चेयर जैसे मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि पण्डित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कम करना चाहिए तथा मनोरंजन गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेश शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को बड़े हो कर भी अपना बचपन हमेशा जीवित रखना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालपन सशक्त जीवन का आधार है।
इस अवसर प्रो.बोविन्दर कटोच, प्रो. मनोरमा, डॉ. रीता, डॉ.रिपन शर्मा, प्रो.अंजना, प्रो.पूनमा तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।