-चुनावों से ही गायब है , भ्रष्टाचार के आरोपी --राजेश धर्माणी
घुमारवी
घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार लगातार अपने चुनावी अभियान को तेज कर रहे हैं तथा जगह जगह जाकर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तथा अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं इस दौरान वो लगातार मंत्री राजेंदर गर्ग को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे हैं ।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह का भ्रष्टाचार इन पांच सालों में घुमारवीं में इन पांच सालों में हुआ उसे देखकर लोग भी हैरान है तथा मंत्री को सबक सिखाने के मूड़ में है उन्होने कहा कि अब जिन चहेतों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं तथा लोग उनको ढूंढ रहे हैं तो मंत्री महोदय ने उन्हें चुनाव अभियान से गायब कर दिया है तथा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पर्दे के पीछे से वही भ्रष्टाचारी लोग चुनाव को लड़ रहे हैं तथा इन चुनावों में पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं ।
धर्माणी ने लोअर भपराल,ढौं,कामलु,खतोट,माकड़ी,
भदरेट,भदरेट,मलोट,फागत,बौनी,भधयाण,बाह,जरोड़ा,लेठवीं में लोगों से मिलकर अपने लिए वोट की अपील की। उन्होने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि इन भ्रष्टाचारियों से मुकाबला कर सकूं लेकिन जो जनता का मेरे प्रति प्यार है तथा ईमानदारी की जो ताकत मेरे पास है उससे इस जंग में इस भ्रष्टाचारी टोले को उखाड़ फैंकेंगे।