कांगड़ा: घर के पास खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की तरसूह पंचायत में युवक का शव मिला है। शव की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि युवक का शव घर के समीप पड़ा था और जगह-जगह खून पड़ा था। पंचायत प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिजनों और गांव के लोगों के बयान दर्ज किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है