Bilaspur: पडगल गांव में लावारिस बैल के हमले से व्यक्ति की मौत
Type Here to Get Search Results !

Bilaspur: पडगल गांव में लावारिस बैल के हमले से व्यक्ति की मौत

Views

Bilaspur: पडगल गांव में लावारिस बैल के हमले से व्यक्ति की मौत

हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना बिलासपुर सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौणी के गांव पडगल में एक व्यक्ति की लावारिस बैल के हमले से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में रखा है। पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पडगल गांव के परमानंद उर्फ निक्कू (64) बुधवार शाम को गांव में ही निर्माणाधीन फोरलेन पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच एक लावारिस बैल ने उन पर हमला कर दिया। बैल के हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर पर ही लकड़ी का काम करता था। वह गरीब परिवार से संबंध रखता था। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।



भटोली में ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत

उधर, घुमारवीं थाना के अंतर्गत भटोली गांव में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्रामीणों को भटोली गांव के पास पेयजल टैंक के साथ एक व्यक्ति अचेत अवस्था पड़ा दिखा। वहां से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक बाइक भी खड़ी थी। मामले की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। छानबीन करने पर टैंक के पास पड़ा व्यक्ति मृत पाया गया। उसकी पहचान रमेश कुमार (36), पुत्र जगरनाथ, निवासी गांव ननावां तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। 


पुलिस ने मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। बयान से मालूम हुआ कि मृतक रमेश कुमार पालमपुर में निजी कंपनी में कार्य करता था। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे उसने परिवार के साथ मोबाइल पर बात की और बताया कि वह पनोह से आगे भटोली के पास वाटर टैंक के पास शौच आदि करने के लिए रूका है और थोड़ी देर में घर आ जाएगा। लेकिन देर रात तक जब घर नहीं पंहुचा तो सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच उन्हें मौत की सूचना मिली। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मौत ढांक से गिरने के कारण हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad