राजेश धर्माणी का जीतना व मंत्री पद मिलना तय -आनंद शर्मा
घुमारवी
घुमारवीं में राजेश धर्माणी के पक्ष में आनंद शर्मा ने हटवाड़ में जनसभा को संबोधित किया।लोगो की सम्बोधित करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि सभा मे पहुँची जनसैलाब बता रहा है कि धर्माणी की जीत तय है।उन्होंने लोगो से कहा कि आप धर्माणी को घुमारवीं से जिताओ। धर्माणी का मंत्री बनना भी तय है।धर्माणी एक ईमानदार व्यकितत्व के इंसान है जिसके चलते वह धर्माणी के साथ है ।
उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा बोल रही है। कि पुरानी पेंशन व महिलाओं को जो भत्ता दिया जाएगा।उसका पैसा कहाँ से आएगा तो वे कान खोल कर सुन ले कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है। वह सोच समझकर दी है।तथा हम खुद इसके लिए बजट का प्रावधान करेंगे।भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं।
आनंद शर्मा ने कहा कि धर्माणी घुमारवीं का ही नहीं कांग्रेस का भी भविष्य।ओर इस बार मौका उन्हें मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मंत्री राजेंदर गर्ग व उनके साथियों द्वारा किए गए हर गलत काम की जांच होगी किसी को बख्सा नहीं जाएगा।