मतदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गो तक में दिखा उत्साह
घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा में मतदान के दिन हर रंग देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्गो तक उत्साह देखने को मिला। बूथों में सबसे पहले मतदान करने वाले युवा भी देखने को मिले। कोई युवा अपनी दादी के साथ आया तो कोई अपनी मां के साथ आया। वहीं बुजुर्गो को स्वजन लेकर आए।
वहीं प्रशासन की तरफ से बुजुर्गो व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पहले ही व्यवस्था कर रखी थी। जब भी दिव्यांग या बुजुर्ग आये तो उन्हें व्हीलचेयर के द्वारा मतदान केंद्र में मत का प्रयोग सबसे पहले करवाया।
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने घुमारवीं गर्ल्स स्कूल में अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने चुवाड़ी व आप प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने बाल स्कूल घुमारवीं में अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। बुजुर्ग नरेणु राम, कृष्णि देवी व द्रोपदी देवी ने बताया कि उन्होंने अब तक कई विधानसभा और लोकसभा और ग्राम पंचायत चुनाव देखे हैं। वह हर बार वोट करने आते है।
उन्होंने बताया कि हम किसी बार भी वोट डालना नहीं भूलते हैं। कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार है। हमारे वोट से जीत हार तय होती है। इसलिए हम वोट जरूर डालने जाते हैं। पहली बार मतदान कर रही अंकिता धीमान ने बताया कि मैं पहली बार मत का प्रयोग करने के बाद उत्साहित हूं। इस लोकतंत्र में मेरी भागीदारी रही इससे खुश हूं।
फोटो-