रोटरी का सिग्नेचर प्रोजेक्ट हैंड वॉश के प्रति प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जागरूक किया गया।
हार कुकार-घुमरवीं के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आज रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा बच्चों को हाथ धोने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रवि शर्मा , चार्टर्ड अध्यक्ष अनिल शर्मा, रोटेरियन रविंदर सिंह लिली , रोटेरियन सचिन गुप्ता , विजय सिंह चंदेल , स्कूल शिक्षक बंदना ठाकुर और स्टाफ सदस्य तथा सुरेश शंकर उपस्थित थे, रोटरी क्लब घुमारवीं के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को हाथ धोने की गतिविधि का डेमो दिया और उन्हें स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा स्कूली बच्चों को साबुन एवं सेनेटाइजर एवं हैंड वाश पर बच्चों को जागरुकता कार्यक्रम प्रदान किया गया।
स्कूली बच्चों को खाना खाने से पहले या कुछ खाते समय दिन में तीन बार हाथ जरूर साफ करने चाहिए, साथ ही अगर वे हाथ साफ रखेंगे तो उन्हें बीमारियां कम होंगी और वे स्वस्थ रहेंगे। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य बीमारियों से बचने के लिए कम से कम 40 सेकेंड तक हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करना जरूरी है। हमारे हाथों से हर तरह के वायरस बैक्टीरिया मुंह में पहुंच जाते हैं, इन सभी बातों को बच्चों को बताया और जीवन में अपनाने को कहा।
साथ ही इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट आदि बांटे।