नर्सिंग ऑफिसर बनकर मधु ने दिवंग्त पति की इच्छा को किया पूरा
Type Here to Get Search Results !

नर्सिंग ऑफिसर बनकर मधु ने दिवंग्त पति की इच्छा को किया पूरा

Views


नर्सिंग ऑफिसर बनकर मधु ने दिवंग्त पति की इच्छा को किया पूरा


मंडी : सरकाघाट के भदरोता क्षेत्र के छात्र गांव की 29 वर्षीय मधु ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने दिवंग्त पति की इच्छा को पूरा किया है। मधु ने एम्स की परीक्षा में देशभर में 695वां रैंक हासिल किया है। यह परीक्षा 11 सितंबर को हुई थी और 20 सितंबर को इसका परिणाम घोषित हो गया था। 14 अक्टूबर को इसकी रैंकिंग और प्लेसमेंट की सूची जारी हुई, जिसमें मधु को एम्स बिलासपुर में तैनाती मिली है। मौजूदा समय में मधु मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बतौर स्टॉफ नर्स तैनात है। अब मधु बिलासपुर एम्स में अपनी सेवाएं देगी। मधु ने 2013 में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।

पति ने जताई थी इच्छा, लेकिन सड़क दुर्घटना में हो गई मृत्यु

मधु की शादी 2019 को छात्र गांव निवासी रवि स्रह्नद्गद्मद्भ के साथ हुई थी। रवि पीडब्ल्यूडी में बतौर जेई कार्यरत था और कुल्लू में अपनी सेवाएं दे रहा था। 12 अगस्त को अपने अन्य साथियों के साथ कुल्लू से घर आ रहा था। हणोगी के पास पहाड़ी से चलती कार पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे थे। इस हादसे में रवि की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए थे। रवि अपने पीछे मधु और पौने दो वर्षीय बेटे को छोड़ गया। दिवंगत रवि के छोटे भाई अजय ठाकुर ने बताया कि उनके स्वर्गीय भाई ने जीवित रहते यह इच्छा जताई थी कि उनकी पत्नी एम्स की परीक्षा उतीर्ण करके नर्सिंग ऑफिसर बने।

 मधु ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया था। भाग्य की विडंबना देखिए कि 12 अगस्त को पति की मृत्यु हुई और 11 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन होना था। अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिए मधु ने दुखी मन से परीक्षा भी दी और उसे उतीर्ण भी करके दिखाया। मधु की इस कामयाबी से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं लोग इस बेटी की इस बात को लेकर भी प्रशंसा कर रहे हैं कि उसने अपने दिवंगत पति की इच्छा को पूरा किया है।


".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad