हिम सर्वोदय के वैदिक चंदेल ने बैडमिंटन प्रतियोगिता मे पाया द्वितीय स्थान
स्कूल प्रबंधन ने नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
घुमारवी
घुमारवी शहर मे स्थित हिम सर्वोदय स्कूल के पांचवी कक्षा के छात्र वैदिक चंदेल पुत्र सुरेंद्र सिंह ने नगरोटा बंगवा में संपन्न हुए प्राथमिक कक्षाओँ की राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में राज्य भर रनर अप का पुरस्कार अपने नाम करते हुए स्कूल व अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार गर्ग ने बताया कि वैदिक चंदेल ने पिछले महीने राजकीय विद्यालय पनोह में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बैडमिंटन खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इस सफलता के आधार पर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जिला बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से निदेशिका नीलम महाजन व विमल महाजन ने छात्र को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ी व खेल प्रशिक्षक अध्यापक साथियों को बधाई दी है