सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता ने किया घुमारवीं व बिलासपुर में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
-स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करें अधिकारी -- अजय गुप्ता
बिलासपुर
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ अजय गुप्ता ने आज राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं तथा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में ईवीए के सुरक्षित रखरखाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की।
उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए । स्ट्रांग रूम के आसपास समुचित विद्युत व अन्य व्यवस्थाओं को भी चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नाके बढ़ाने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थों अथवा नगदी को रोकने के लिए सुचारू प्रबंधन के निर्देश दिए।
इस दौरान मतगणना प्रक्रिया के संचालन के लिए भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की तथा मतगणना केंद्रों का भी निरीक्षण कर जांच की।