शिमला में कंगना रणौत बोलीं- जनता चाहेगी तो मंडी से चुनाव लड़ूंगी
Type Here to Get Search Results !

शिमला में कंगना रणौत बोलीं- जनता चाहेगी तो मंडी से चुनाव लड़ूंगी

Views

शिमला में कंगना रणौत बोलीं- जनता चाहेगी तो मंडी से चुनाव लड़ूंगी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने बड़ा बयान दिया है। शिमला में एक निजी न्यूज चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कंगना ने राजनीति में आने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा- वैसे राजनीति में आने की मेरी कोई मंशा नहीं है। लेकिन अगर पार्टी व हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी सीट से चुनाव लड़ूं तो मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं चाहूंगी कि राजनीति में संघर्षरत और काबिल लोग आगे आएं। कंगना ने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। कंगना ने कहा कि वह हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हैं।



राजनीति में आने की योजना पर पूछे सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरी भागीदारी हो तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं। अभिनेत्री ने कहा कि वह राजनीति परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस के माध्यम से कीं, लेकिन 2014 में जब मोदी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम आधिकारिक रूप से कनवर्ट हो गए। कंगना ने आगे कहा अब मेरे पिता सुबह उठते समय जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही बोलते हैं। 
".

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Anonymous said…
Slotomania’s focus is on exhilarating gameplay and fostering a happy international neighborhood. House of Fun doesn't require cost 코인카지노 to entry and play, however it also permits you to purchase digital objects with actual cash inside the sport. You can disable in-app purchases in your system's settings. You may require an web connection to play House of Fun and entry its social features. You can even find extra details about the functionality, compatibility and interoperability of House of Fun in the above description.

Top Post Ad

Below Post Ad