घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 1058 लोग घर से ही अपने मत का प्रयोग
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया में पोलिंग स्टेशन तक न पहुंच पाने वाले बुजुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं को चुनाव आयोग ने एक बड़ी राहत प्रदान की है। इसके तहत बुजुर्ग मतदान वाले दिन पोलिंग स्टेशन के बजाय घर बैठकर बेलेट पेपर के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 1058 लोग घर से ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 896 लोग वो हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से उपर है।
जबकि 162 दिव्यांग इसमें शामिल हैं। इनके लिए घर से ही अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर एवं एडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है और इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ करवाने की भी पूरी तैयारी की गई है। कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, जो पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। उनके लिए चुनाव आयोग की ओर से घर बैठे मतदान करने की व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने कहा कि इस मतदान को करवाने के लिए 18 टीमें गठित की हैं।
जोकि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 1 से 5 नबंबर के बीच सभी पोलिंग स्टेशन के उपर पहले तीन दिन में पहुंचेंगी। उस दौरान दो पोलिंग ऑफिसर, वीडियो ग्राफर व अन्य टीम के सदस्य तथा पार्टी के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहेंगे। जिनका 12 फार्म मान्य पाया गया था वो अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं। अगर इन तीन दिन में मतदाता घर पर नहीं मिले तो टीम दोबारा बिजीट करेगी लेकिन अगर फिर से मतदाता घर पर नहीं पाया गया तो इसके बाद टीम द्वारा बिजीट नहीं होगा। इसके बाद वह इस मतदान को नहीं कर सकते हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया है जिन्होंने 80 वर्ष से उपर या दिव्यांग वोटर के लिए अप्लाई कर रखा था तो वह 1 से 5 नबंबर के बीच घर पर रहें ताकि उनका मतदान हो सके।