हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी ने एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भराड़ी के अंतर्गत गांव दलोटा में किया गया ।
भराड़ी--रजनीश धीमान
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी ने एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भराड़ी के अंतर्गत गांव दलोटा में किया गया । इस शिविर की अध्यक्षता शाखा सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार व सहायक विवेक शर्मा ने की ।
इस शिविर में लोगों को बैंक की विभिन्न -2 योजनाओं जैसे कि बचत खाता, RD , जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, एटीएम और बैंक की नई स्कीम आंगनवाड़ी वर्कर , साहिका जल विभाग के जल वाहक, सिलाई शिक्षक , मिड-डे मील वर्कर, आशा वर्कर, आशा कार्यकर्ता को ऋण एक लाख से पांच लाख तक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।