भराड़ी - जहरीला पदार्थ निगलने से 34 वर्षीय व्यक्ति की गई जान
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत डंगार के गांव जोल में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है । जानकारी के अनुसार जोल गांव के संजीव कुमार ( 34 ) पुत्र रमेश चंद ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे घुमारवीं अस्पताल ले गए ।
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीरपुर रेफर कर दिया । हमीरपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । व्यक्ति शादीशुदा था और मकैनिक का काम करता था । डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है ।