ग्राम डंगार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर " का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

ग्राम डंगार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर " का आयोजन

Views

ग्राम डंगार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर " का आयोजन 

भराड़ी - रजनीश धीमान

ग्राम पंचायत डंगार के तहत ग्राम डंगार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा डंगार के द्वारा नाबार्ड से वित्तपोषित “ वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर " का आयोजन किया गया । इस मौके पर बैंक की प्रबंधक श्रीमती बनिता शर्मा ने उपस्थित लोगो को बैंक की विभिन जमा योजनाओं जैसे की बच्चत खात्ता , सावधि खात्ता , आवर्ती खात्ता और विभिन ऋण योजनाओं जैसे की स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के तहत ऋण लेने बारे में , गृह निर्माण , वाहन ऋण , मुख्या मंत्री स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत ऋण , सुयंक्त देयता समूह के तहत ऋण एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन सामाजिक सुरक्षा योजनायें PMJJBY , PMSBY , APY के बारे में विस्तरित रूप से अवगत करवाया ।

 उन्होंने ऑनलाइन ठगी से कैसे अपने आप को बचाया जाये इस बारे में विस्तृत रूप से बताया । । इस मौके पर ग्राम पंचायत डंगार के सदस्यों , स्वयं सहायता समूह डंगार और महिला मंडल डंगार की सदस्यों सहित ग्राम डंगार के अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी । इस मोके पर बैंक कर्मचारी 
 ज्योतिका एवं  रेखा देवी भी उपस्थित रहे ||
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad