अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर वीरवार को घुमारवीं न्यायिक परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद घुमारवीं इकाई द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता घुमारवीं अधिवक्ता संघ के प्रधान तथा अधिवक्ता परिषद घुमारवीं इकाई के प्रधान प्रदीप जसवाल ने की । उन्होंने परिषद की ओर से अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं पदम देव गौतम, प्रणवीर संतोषी ,जगदीश राम शर्मा, ज्ञानचंद रतन ,लेख राम नड्डा, रोशन लाल भारद्वाज, कुलवंत सिंह चंदेल , बुद्धि सिंह धीमान ,संजय शर्मा पवन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए परिषद के इकाई महासचिव अभिषेक चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर परिषद द्वारा घुमारवीं बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय जीतराम ठाकुर को उनके पुत्र विपुल ठाकुर अधिवक्ता के माध्यम से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।