घुमारवीं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
घुमारवीं
उपमंडल घुमारवीं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मनाये जा रहे है मातृ बंदना सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई।
रैली में योजना के जिला समन्वयक भूपेश नड्डा व वृत पर्यवेक्षिका मति मंजू शामा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला समन्वयक ने बताया कि हर वर्ष की इस वर्ष भी मातृ वन्दना सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक मनाया जा रहे है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के तहत अब दो किस्तों में ही 5000 कि राशि गर्भवती व धात्री महिलाओं को उनके पोषण व काम की क्षति पूर्ति को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा सीधे उनके खातों में डाली जा रही है। पहली किस्त में 3000 व दूसरी क़िस्त 2000 की राशि दी जा रही है। इस रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।