सड़क पर डालें नुकीले पत्थर बने राहगीरों व दुकानदारो के लिए मुसीबत का सबब
भराड़ी- रजनीश धीमान
दधोल भराड़ी लदरौर सड़क मार्ग नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है और इस निर्माण कार्य का लाभ लोगों को बाद में मिलेगा ,लेकिन सड़क पर पड़े पत्थर-बजरी, मिट्टी, धुल से आवागमन करना घातक हो गया है। जिसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे है। इतना ही नहीं दिन भर बाजार में धूल उड़ने से आमजन के साथ व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि भराड़ी बाजार में हर जगह गड्ढे पड़े हुए है
सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा खानापूर्ति के लिए गड्ढों में बजरी व पत्थर डाल दिए जाते हैं, जिससे आये दिन दो पहिया वाहन व सड़क पर चल रहे राहगीरों चोटिल हो रहे है साथ ही दुकानदारो के दुकान के शीशे व गाड़ियों के शीशे भी टूट रहे है । लोगों का कहना है कि भराड़ी बजार में सरकारी ,स्कूल,अस्पताल , बैंक, तहसील, आईटीआई आदि संस्थान है प्रतिदिन हाजरों की संख्या से लोगों का आना जाना लगा रहता है। सड़क पर पड़ी बजरी व पत्थर से लोगों को परेशनी हो रही है ।इस विषय पर कम्पनी अधिशाषी अभियंता हरि राम से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला ध्यान में है ,जल्द ही भराड़ी बाज़ार में कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को आ रही परेशानी से राहत मिल जाएगी।