भराड़ी- लोगों की हो रही मुफ्त जांच, वरदान साबित हो रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा
भराड़ी- रजनीश धीमान
हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं
मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिले इस उद्देश्य को लेकर सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा शुरू करके बहुत बड़ी सौगात जनता को दी है ,पिछले कई वर्षों से घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है,कोरोना काल में भी स्वास्थ्य वैन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करवाई।उसी कड़ी में पनतेहड़ा पंचायत में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ,जिसमे लोगों के मुफ्त टेस्ट व दवाइयां दी गयी
।लोगों में उप प्रधान पनतेहड़ा पंचायत राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण ,मदन लाल शर्मा,विमला, सुमन धीमान,नर्वदेश,शक्ति बाला,सुरेश ,सरिता आदि ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर के इस प्रयास की प्रसंशा करते हुए कहा कि एक दूरगामी सोच है व लोगों को घर द्वारा सुविधा पहुंचाकर एक सराहनीय कार्य किया है।कैम्प में लगभग सत्तर के करीब लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।स्वास्थ्य टीम में डॉ देवेश कुमार,टेक्निशियन आशीष कुमार,फार्मासिस्ट कुसुम लता,संजीव कुमार उपस्थित रहे।