राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की बैठक हुई संपन्न
Type Here to Get Search Results !

राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की बैठक हुई संपन्न

Views

राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की बैठक हुई संपन्न

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

 राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की बैठक इकाई के प्रधान डॉo  राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी महासचिव हुकुम सिंह , जिला प्रधान जगदीश दिनेश व  जिला महासचिव चेतराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार रखें । 

  राज्य सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पेंशन भत्ता को 65 बरस , 70 बरस , 75 बरस को 5 ,10 ,15% संशोधित वेतन देने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । 1 जनवरी 2016 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक मुस्त एरियर राशि शीघ्र अति शीघ्र देने की मांग की है ‌। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव रखे । इकाई भराड़ी के प्रधान डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों व सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व स्वागत किया ।

 इस बैठक में उप प्रधान इंदर राम , महासचिव मेहरचंद जसवाल , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , अमरनाथ शर्मा , प्रेम सागर , रवि शर्मा , ब्रह्म दास , प्रकाश चंद धीमान , दीवाना राम चौधरी , विजय शर्मा , कश्मीर सिंह राजपूत , ज्ञान चंद धीमान , कर्म सिंह जसवाल , महंत राम , करमचंद राय , शालीराम , प्रेम सिंह ठाकुर , कुलदीप चंद ,  परमानंद ठाकुर सहित 30 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad