जिला स्तरीय अंडर 14 बाल खेल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में आयोजित की जा रही है । जिस में 5 जोनों के लगभग 550 छात्र भाग ले रहे हैं । यहां पर छात्रों द्वारा वॉलीबॉल , खो खो , कबड्डी , हैंडबॉल , बास्केटबॉल , रिले रेस सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है । जिला खेल प्रभारी यशवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का खेल सदर जॉन घुमारवीं- 1 में हुआ। जिसमें सदर जॉन की टीम विजेता रही । हैंडबॉल शिवा इंटरनेशनल घुमारवीं और राजकीय उच्च विद्यालय बाह रणौत के बीच हुई जिसमें शिवा इंटरनेशनल विजेता रहा , दूसरा मैच बल्ह चुरानी और शिवा इंटरनेशनल के बीच हुआ । जिसमें शिवा इंटरनेशनल विजेता रहे । तीसरा मैच मोरसिंघीं व हिम सर्वोदया घुमारवीं के बीच हुआ ।
जिसमें मोरसिंघीं स्कूल विजेता रहा । फाइनल मैच मोरसिंघीं और शिवा इंटरनेशनल घुमारवीं में हुआ । जिसमें शिवा इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा । बास्केटबॉल की प्रतियोगिता दधोल और बिलासपुर के बीच हुई । जिसमें दधोल विजेता रही । दूसरा मैच मरहाणा और बरमाणा के बीच हुआ । जिसमें बरमाणा टीम विजेता रही । फाइनल मैच दधोल और बरमाणा के बीच हुआ । जिसमें बरमाणा की टीम विजेता रही । रिले रेस में हटवाड़ ने प्रथम स्थान , मिनर्वा ने दूसरा स्थान और शिवा इंटरनेशनल तीसरे स्थान पर रहे ।
खेल प्रभारी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार 5 सितंबर को खेल प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजेंद्र गर्ग खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।