HPPSC New Chairman: आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर होंगे हिमाचल लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष
Type Here to Get Search Results !

HPPSC New Chairman: आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर होंगे हिमाचल लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष

Views

HPPSC New Chairman: आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर होंगे हिमाचल लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष

आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह का समय फिलहाल तय नहीं है। शिमला के जुब्बड़हट्टी निवासी आईपीएस रामेश्वर सिंह ठाकुर को अमेरिका के प्रतिष्ठित पुरस्कार क्लार्क आर बेविन लॉ एनफोर्समेंट अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वह नौ साल तक प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा बल, एसपीजी में सेवाएं दे चुके हैं। 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है। 1994 में पुलिस में जाने से पहले वह 1990 में भारतीय सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हुए। हिमाचल पुलिस में डीआईजी पद पर रहे हैं। वर्तमान में वह आईजी इंटेलिजेंस के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 



बता दें प्रदेश सरकार ने 17 अगस्त को लोकसेवा आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी। इनके साथ तीन सदस्यों के तौर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा का चयन किया गया। राजभवन ने सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 18 अगस्त को सुबह 8:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे। 17 अगस्त की रात को ही भाजपा हाईकमान और प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद राजभवन ने शपथ समारोह को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। 18 अगस्त को डॉ. रचना गुप्ता की ओर से राज्यपाल को ई मेल के माध्यम से एक पत्र भेजकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अध्यक्ष बनने में असमर्थता जताई। इसके बाद डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना वापस लेने की फाइल सरकार ने राजभवन भेजी गई। अब सरकार ने आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad