अनुशासन कमेटी के उपाद्यय्क्ष को नहीं कांग्रेस पार्टी के संविधान की जानकारी
Type Here to Get Search Results !

अनुशासन कमेटी के उपाद्यय्क्ष को नहीं कांग्रेस पार्टी के संविधान की जानकारी

Views

अनुशासन कमेटी के उपाद्यय्क्ष को नहीं कांग्रेस पार्टी के संविधान की जानकारी

घुमारवीं - कहलूर न्यूज़

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी के संविधान की जानकारी नहीं है उन्हें प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को नोटिस निकालने से पहले पार्टी का संविधान पढ़ लेना चाहिए था

मेहता ने कहा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी को प्रदेश कांग्रेस की अनुशाशन कमेटी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने का पूरे प्रदेश की युवा कांग्रेस ने विरोध करती है I प्रदेश के हर मुद्दे पर सबसे पहले प्रखर और आक्रामकता से सरकार का विरोध करने वाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पर कारण बताओ नोटिस जारी करना समस्त युवा कांग्रेस का मनोबल तोड़ना है I 

मेहता ने कहा कि कांग्रेस के प्रमुख अग्रिणी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का मेंबर होता है, जिसे कारण बताओ नोटिस केवल राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी ही कर सकते हैं I ऐसे क्या कारण हैं कि 15 अगस्त की तारीख को जारी नोटिस जिसमें जवाब देने का 7 सात दिन का समय माँगा गया, लेकिन उस प्रतिलिपि को 8 दिन बाद 23 अगस्त को केवल सोशल मिडिया के माध्यम से जारी किया गया ? ऐसा कौन सा दवाब है जिस में आकर अनुशाशन कमेटी काम कर रही है ?


निगम भंडारी का प्रदेश अध्यक्ष पद पर चयन राहुल गाँधी के द्वारा स्थापित आंतरिक लोकतंत्र चुनाव की व्यवस्था के तहत हुआ है I बाक़ी प्रदेश के पदाधिकारियों , जिला अध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों का चयन भी इसी प्रणाली के अंतर्गत हुआ है I 

मेहता ने कहा जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले आम घर के युवा का प्रदेश पद पर चयन इसी आंतरिक लोकतंत्र प्रक्रिया का नतीजा है, जो प्रदेश के कुछ चुनिंदा नेताओं को रास नहीं आ रहा I 

मेहता ने पूछा कि जब सार्वजनिक मंच से प्रदेश अध्यक्षा के सामने युवा कांग्रेस को भाजपा की बी टीम कहा गया, तब यह अनुशाशन कमेटी कहाँ सोयी थी ? लोकसभा चुनाव के बाद चारों प्रत्याशियों ने अनुशाशन कमेटी को कई शिकायतें दर्ज करवायीं थी, अनुशाशन कमेटी उस पर की गयी कार्रवाई और नतीजे साँझा क्यों नहीं करती I 

मेहता ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश की जनता के मुद्दों की लड़ाई सड़क से विधानसभा के गेट तक लड़ रही है, ये समय युवा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का है I जहाँ प्रदेश के अधिकतर नेता युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ़ और होंसला अफ़ज़ाई करते हैं, कुछ चुनिंदा नेता युवा कांग्रेस के नेताओं की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनका मनोबल तोड़ने का कार्य न करें I
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad