स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में बीसीए एवं बीबीए कक्षाओं का विधिवत शुभारंम्भ
घुमारवीं - रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सत्र 2022-2023 के की बीसीए तथा बीसीए कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एचईआईएस द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंम्भ किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने तथा नशे से दूर रहने के लिए की नसीहत दी। इस अवसर पर महाविद्यालय एचईआईएस के सचिव प्रो.सुरेश शर्मा ने बीसीए एवं बीबीए के विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों को व्यक्तिगत जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जोर देकर कहा कि महाविद्यालय में केवल शिक्षाप्रद वातावरण होगा तथा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
इस अवसर पर बीसीए और बीबीए विभाग के समन्वयक प्रो.राजेंद्र कुमार शर्मा और प्रो.अनित शर्मा ने भी स्वागत एवं धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया इसके अतिरिक्त बीसीए एवं बीबीए विभाग के प्रो. अमरपाल ,प्रो. नरेश कुमार, प्रो. रजनी ठाकुर, डॉ. रवि प्रो.रोहित, प्रो. प्रियंका और नॉन टीचिंग स्टाफ से रंजीत सिंह,अनु शर्मा, रीता कुमारी ,प्रशांत शर्मा एवं सभी सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।