सुजानपुर में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में दिखा गजब का जुनून, देखें तस्वीरें
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती आज से सुजानपुर टीहरा मैदान में शुरू हो गई है। अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में गजब का जुनून दिखने को मिल रहा है। पहले दिन पहले दिन जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं, भराड़ी और श्रीनयनादेवी के करीब 2,500 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। भर्ती के लिए सोमवार अल सुबह 4:00 बजे ही सैड़कों युवा सुजानपुर स्थित रैली स्थल पहुंच गए थे और लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
शारीरिक मापदंड पूरे करने के बाद सुबह दौड़ शुरू हुई। उधर, भारी बारिश से सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती में खलल डाला। बावजूद इसके बारिश में भीगते युवा भर्ती के लिए मैदान में डटे रहे। अभ्यर्थियों के रहने के लिए स्थानीय हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी ने निशुल्क व्यवस्था की है। यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी। सेना भर्ती के लिए सुजानपुर जाने वाले युवाओं को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
गौरतलब है कि अग्निवीर सिपाही, सामान्य ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी, अग्निपथ क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निपथ ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्निपथ ट्रेड्समैन आठवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है। साढ़े 17 से 23 वर्ष तक के ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले रहे हैं।