पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत जय गुगा जाहर वीर टैक्सी यूनियन बाड़ां दा घाट ( भराड़ी ) के चालकों को भराड़ी में सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में दी जानकारी
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत जय गुगा जाहर वीर टैक्सी यूनियन बाड़ां दा घाट ( भराड़ी ) के चालकों को भराड़ी में सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई । जोकि पुलिस थाना भराड़ी के थाना प्रभारी दलीप चंद एवं महिला आरक्षी पूजा द्वारा सड़क सुरक्षा , मोटर वाहन अधिनियम , नशे के बारे में और ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी और टैक्सी चालकों द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस थाना प्रभारी के सामने रखा ।
थाना प्रभारी दलीप चंद ने कहा कि पुलिस आप की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी और चालकों को भी चाहिए कि किसी तरह की गलती ना करते हुए ठीक ढंग से अपना कार्य करें । किसी तरह की कोई भी मुश्किल आने पर पुलिस को तुरंत उसके बारे में जानकारी दें और अन्य कोई संदिग्ध वारदात के बारे में पुलिस को अवगत करवाएं । जिससे पुलिस आपकी सुरक्षा कर सकें । इस मौके पर टैक्सी यूनियन के उप प्रधान प्रशांत शर्मा ,सलाहकार पुरषोत्तम ठाकुर , नरेंद्र कुमार , शशि भूषण , रवि दत्त काका , राकेश शर्मा , नरेंद्र शर्मा , धीरज ठाकुर , दिलदार सिंह ठाकुर , मनोहर लाल , युसूफ खान , कुलदीप सिंह ठाकुर , सुखराम , मदनलाल , पवन कुमार , संजीव राजपूत सहित अन्य टैक्सी चालक मौजूद रहे ।