घंडालवीं के गांव गतोड़ में गिरी गौशाला
भराड़ी - रजनीश धीमान
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत घंडालवीं के गांव गतोड़ में वीरवार रात को नौं बजे के करीब गौशाला गिरी । ग्राम पंचायत उप प्रधान अजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गतोड़ कि विमला देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञानचंद की गौशाला वीरवार रात को गिर गई । जिसके अंदर बंधी हुई गाय को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया ।
जो कि गाय सुरक्षित बाहर निकाली गई । विमला देवी परिवार में सिर्फ अकेली ही रहती हैं । यह बहुत ही गरीब महिला है । ग्राम पंचायत घण्डालवीं उप प्रधान अजय कुमार शर्मा व वार्ड मेंबर प्रेमलता व स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि इस महिला की उचित से उचित सहायता की जाए व महिला अपनी गौशाला का काम करवा सके । उप प्रधान ने बताया कि राजस्व विभाग को इसके बारे में जानकारी भेज दी गई है ।व आगामी कार्यवाही मौके का जायजा देखकर की जाएगी।