शहीद सूबेदार संजय ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में भराड़ी ज़ोन के स्कूलों के अंडर -19 तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू।
भराड़ी -रजनीश धीमान
भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाले शहीद सूबेदार संजय ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में भराड़ी ज़ोन के स्कूलों के अंडर -19 तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू। जिसमे 14 स्कूलों के 226 छात्र भाग ले रहे है।तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पांच इवेंट करवाये जा रहे है ,जिसमे वॉलीबाल, कबड्डी,खो खो,बैडमिंटन व कुश्ती समल्लित हैं।इस खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में हटवाड़ पंचायत के प्रधान राजेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की,स्कूल प्रधानाचार्य पुष्प लता ने मुख्याथिति को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,उसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्य पुष्प लता ने खेलों में भाग लेने वाले स्कूलों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेल से खेल की भावना से खेलने की बात कही।
मुख्याथिति पंचायत प्रधान राजेन्द्र ठाकुर ने अपने संबोधन में आये विद्यार्थियों को कोविड के बाद हो रहे इन खेल प्रतियोगिता में आये प्रतियोगी छात्रों का स्वागत किया साथ ही पढ़ाई के साथ खेलों का महत्व भी समझाया।उन्होंने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग की बात भी कही व साथ ही खेल मैदान में रिटेनिंग वॉल देने की घोषणा की।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम घुमारवीं से डॉ गरिमा कौशल व डॉ अजय की टीम ने खेल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी बच्चों के कोरोना टेस्ट लिए। डॉ गरिमा ने बताया कि 250 बच्चों के कोरोना के रेपिड टेस्ट किए गए है जिनमें 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए है । जिन्हें कोरोना किट देकर आइसोलेट होने के लिए घर भेज दिया गया है।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सतीश कुमार,खेल प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर, संजय कुमार,अश्वनी कुमार,अनिल कुमार, राकेश, कुलदीप, अंजू पाठक,मंजू बाला,नरेश ,देव राज,शशि,कुलदीप नड्डा,अजय,राकेश,मनोरमा नड्डा,रमन ,सुनील कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के खेल आध्यापक उपस्थित रहे।