मिनर्वा स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने अपने नाम किया बॉलीवाल का खिताब
- जिला स्तर में बॉलीवाल के लिए चार व बेडिमेंटन में एक छात्रा का चयन
घुमारवीं
अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की छात्राओं ने बॉलीवाल का खिताब अपने नाम किया है। स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने कड़े मुकाबलों के बीच फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में विजय हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। बॉलीवाल टीम में से चार खिलाड़ी अब जिला स्तर की प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। इसके अलावा बेडिमेंटन में भी एक खिलाड़ी छात्रा का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। जिला स्तर की प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिलासपुर में 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी।
बॉलीवाल के लिए स्कूल से तेंजिन यंगचुन, रिद्धिमा भोंता, आकांक्षा, महक मेहता व बेडिमेंटन के लिए साक्षी का चयन हुआ है। खिलाड़ी छात्राओं के इस प्रदर्शन के बाद स्कूल में सादे समारोह का आयोजन कर इन्हें बधाई दी गई। प्रिंसीपल परवेश चंदेल ने सभी बच्चों से इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा खेले जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी बेहद जरूरी है। इससे शारीरिक मानसिक व बौधिक विकास होता है। इस अवसर पर राकेश चंदेल, विनय कुमार, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो-विजेता रही मिनर्वा स्कूल की टीम को सम्मानित करते हुए