भराड़ी - अस्पताल खुद है बीमार तो कैसे हो मरीजों का इलाज
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - अस्पताल खुद है बीमार तो कैसे हो मरीजों का इलाज

Views

सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी की दशा खराब,पूरे परिसर में गंदगी का आलम,कोविड सैम्पल में इस्तेमाल होने वाले टेस्ट किट व कूड़ा कर्कट खुले में रखा गया।पानी उपकरणों व शौचलयों की हालत दयनीय।
 
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी जिसके अंतर्गत उन्नीस से अधिक पंचायतों का स्वास्थ्य देखा जाता है वो आजकल स्वयं बीमार चल रहा है,देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेश ठाकुर व उनकी टीम ने आज अस्पताल में जब सुविधाओं का ज्याजा लिया तो वहाँ की हालत देखकर एक बहुत बड़ा प्रश्न उभर कर सामने आया कि विधानसभा विधायक व प्रदेश के मंत्री के गृह पंचायत के अस्पताल की स्तिथि इतनी दयनीय है तो बाकी जगह क्या हाल होगा।योगेश ठाकुर ने मंत्री को प्रश्नों के घेरे में लेते हुए कहा कि अस्पताल को 50 बिस्तर का तो कर दिया परतुं अस्पताल में पांच डॉक्टरों के पद स्वीकृत होने के वावजूद केवल दो डॉक्टर सेवारत है

 ,साथ ही अस्पताल परिसर में चारो तरफ गंदगी का आलम व्याप्त है ,पानी के लिए रखे आरओ खराब पड़े है,शौचलयों की हालत ऐसी की दुर्गंध के मारे परिसर में बैठना बहुत मुश्किल है साथ ही मछरों की भरमार इतनी की अच्छा खासा व्यक्ति भी बीमार पड़ जाए।देवभूमि क्षत्रिय संगठन महासचिव योगेश ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार की कथनी व करनी में दिन रात का अंतर है अतः इस प्रणाली में सुधार करे अन्यथा परिणाम भयंकर हो सकते है।इस विषय पर कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनीत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विषय गंभीर है

 ,सफाई व्यवस्था में अगर कमियां है तो उसका निरीक्षण कर के सुधार किया जाएगा साथ ही जो अव्यवस्था है उसका भी सज्ञान लिया जाएगा ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है साथ ही डॉक्टरों के जो पद खाली पड़े है उन्हें भी भरने के लिए प्रस्ताव रखा गया है साथ ही सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी में जो अव्यवस्थाएं फैलीं है उसके लिए बीएमओ घुमारवीं को निरीक्षण के आदेश दे दिए जाएंगे 


ताकि जो परेशानी आ रही है उससे निजात मिल सके।मीडिया द्वारा इस विषय को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया व खंड चिकित्सा अधिकारी मोके पर पहुंचे ,उन्होंने तुरंत प्रभाव से अस्पताल परिसर में सफाई अभियान को सुधारने साथ ही अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की बात भी कही।उसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी ने क्षत्रिय संगठन के प्रदेश महासचिव योगेश ठाकुर व टीम के साथ निरक्षण किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad