शहीद निशांत ने किया था रक्षाबंधन पर वीडियो कॉल करने का वादा, बहन ने फोन किया तो स्विच ऑफ आया नंबर
हिसार. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकवादी हमले में हरियाणा के हिसार जिले के डंढेरी गांव के रहने वाले 21 साल के निशांत मलिक भी शहीद हो गए. निशांत के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. निशांत का परिवार करीब 20 साल से हांसी में रह रहा है. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ही निशांत की सबसे छोटी बहन की उससे फोन पर वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी. इस दौरान निशांत ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन को रक्षा बंधन पर दोबारा वीडियो कॉलिंग कर उससे बात करने के लिए कहा था.
गुरुवार को रक्षा बंधन पर जब निशांत की बहन अपने भाई निशांत को फोन करना चाहा तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. निशांत के पिता आर्मी कैंट में हो रहे सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान आर्मी के अफसरों ने निशांत के पिता जयवीर को उनके बेटे निशांत मलिक के शहीद होने की बात बताई.
बता दें कि सेना में भर्ती होने के बाद शहीद निशांत मलिक पोस्टिंग राजौरी में थी. गश्त के दौरान आतंकियों द्वारा उनके कैंप पर हमला कर दिया गया, जिसमें निशांत आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गया. निशांत के पिता भी आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त है. निशांत के पिता कारगिल युद्ध में गोली लगने से घायल हो गए थे.