सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक भटेड में शिक्षा समिति द्वारा जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत शिक्षा समिति द्वारा जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटेड में दिनांक चौदह अगस्त से 15 अगस्त तक विद्या मंदिर भटेड में हुआ । इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल जयदीप के द्वारा तथा इसकी अध्यक्षता अमरनाथ द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अमित चंद शर्मा तथा ग्राम पंचायत प्रधान ताराचंद भी विशेष रूप मौजूद रहे इसमें जिला के 430 भैया बहनों ने भाग लिया ।जिसमें खो खो कबड्डी बैडमिंटन कुश्ती योग आदि खेलों का आयोजन किया गया ।
समापन समारोह में मुख्याथिति सुनील शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रहे खेल कूद प्रतियोगिता में कार्यक्रम के अध्यक्ष व्यवसायी व समाजसेवी रामचंद्र बरूर रहे व विशेष अतिथि रतन शर्मा तथा मुख्य वक्ता ओंकार शर्मा भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में भटेड स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्बडी,कुश्ती, योग, खो खो आदि में बेहतर प्रदर्शन किया।मुख्याथिति सुनील शर्मा ने अपनी तरफ से ग्यारह हजार रुपये,राम चन्द्र बरूर ने इक्कतीस हज़ार रुपये ,नरोत्तम दत्त ने इक्यावन सौ,व अमरनाथ जरोडा ने इक्कीस सौ रुपये विधालय को दिए।
स्कूल प्रधानाचार्य योगराज शर्मा ने आये सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया।इस अवसर पर इस अवसर पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष नंदलाल प्रबंधक अमरनाथ ग्रामीण शिक्षक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष लेख राम सुनील कुमार धनवीर रामपाल संदीप कुमार प्रधानाचार्य ओम दत्त , सरिता, प्रदीप सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।