निहारी चौक पर सड़क किनारे खड़ी मारुति कार चोरी।
नेशनल हाईवे103 शिमला मटौर पर निहारी चौक से एक मारुति 800 कार को चोरो ने चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार पवन कुमार सपुत्र शंकर दास निवासी क्लोह ने बताया कि उसने हर रोज की तरह शनिवार शाम को भी अपनी मारूति 800 कार HP 69 3439को निहारी चौक के पास खड़ा किया हुआ था। पवन ने बताया कि जब सोमवार सुबह वह आया और अपने काम पर जाने लगा तो देखा कि सड़क किनारे खड़ी की हुई कार वहां पर नही थी।
वही पुलिस थाना घुमारवीं को इस बारे सूचित किया तो उन्होंने एक टीम मौके पर भेजी,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि, क्षेत्र के सभी सी सी टी वी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा।