भराड़ी उपतहसील भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह -क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी उपतहसील भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह -क़हलूर न्यूज़

Views

भराड़ी उपतहसील भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह -क़हलूर न्यूज़

भराड़ी - रजनीश धीमान

भराड़ी उपतहसील भवन  में हर्षोल्लास के साथ आजादी का  75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया । इस अवसर पर उपतहसील  के कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।  इस अवसर उप तहसील के कर्मचारियों द्वारा  ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय गान  गाकर  अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया ।इस अवसर पर रमेश ठाकुर, विपिन राव , संजीव कुमार चंदेल , लेख राम ,राजेश कुमार सोनी , अक्षय , विनय शर्मा, मदन लाल शर्मा , उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad